मोदी सरकार लगातार किसान हित में काम कर रही हैं- राठौड़
जयपुर 3 जून। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषि मूल्य आयोग की सिफारिश पर 14 मुख्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 से 83 फीसदी तक बढ़ाने के निर्णय को ऐतिहासिक एवं स्वागतयोग्य बताया। पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने केंद्र सरकार के इस अभूतपूर्व कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार जताया। पूर्व मंत्री राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार निरंतर किसान हित में काम कर रही है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इस निर्णय की प्रशंसा करने की बजाय महत्वहीन बताने जैसी टीका-टिप्पणी उनकी संकीर्ण व किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जन घोषणा पत्र में 30 नवंबर 2018 तक 22 लाख किसानों का फसली ऋण माफ करने का वादा आज तक पूरा नहीं किया तथा कोरोना संकट में भी अन्नदाता के लिए कोई पैकेज घोषित नहीं किया। ऐसी स्थिति में प्रदेश की इस किसान विरोधी सरकार को जनता कभी आफ नहीं करेगी।