चूरू - ऑक्सीजन प्लांट

चूरूवासियों की जिंदगियों को बचाने के लिए ''हारेगा कोरोना जीतेगा चूरू'' के संकल्प के साथ चूरू जिला मुख्यालय स्थित डेडराज भरतिया चिकित्सालय में 72 लाख रुपये की लागत से विदेश से आयातित 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता का "अटल संजीवनी संयंत्र" (ऑक्सीजन प्लांट) 30 NM का विधिवत शुभारम्भ कर इसे चूरूवासियों को समर्पित किया। इसकी वजह से अब तत्काल प्रभाव से डेडराज भरतिया जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। यह आप सभी की सहयोग शक्ति का ही परिणाम है कि ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की स्वीकृति राज्य सरकार से 12 मई को प्राप्त हुई जिसके पश्चात् मात्र 11 दिन में ऑक्सीजन संयंत्र खरीदकर जनता को समर्पित किया जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। आज ऑक्सीजन संयंत्र के कारण चूरू जिला ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है।