चूरू मॉडल

प्राण घातक कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को ध्यान में रखकर मैंने पंचायत समिति चूरू के माध्यम से कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने व प्रारंभिक ILI (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) के लक्षण होने पर स्क्रीनिंग के जरिए कोरोना के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मेडिकल किट में चयनित दवाइयों को प्रत्येक गांव में दो कोरोना योद्धाओं के माध्यम से बंटवाने के लिए "चूरू मॉडल" का शुभारम्भ किया जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत में मास्क वितरित करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, गांव में स्वयं अपने पंचायत स्तर पर क्वारेंटाइन जोन बनाकर ग्रामीणजनों को इसकी पालना करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। शिक्षित व सामाजिक तौर पर सक्रिय रहने वाले प्रत्येक गांव में 2-2 व्यक्तियों को कोरोना योद्धा के रूप में चिन्हित कर उन्हें एक थर्मामीटर (थर्मास्केनर) व एक ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही 10 मेडिकल दवाइयों की किट (राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दवाइयों के अनुसार) पंचायत समिति चूरू द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।